सपरिवार शादी में जाना पड़ा परिजनों को महंगा, ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत लाखो के आभूषण पर किया हाथ साफ
*मिर्जामुराद* :थाना क्षेत्र के कछवा रोड बीहड़ा गांव में बीती रात शादी में सपरिवार एक साथ जाना परिजनों को महंगा पड़ गया जहाँ चोरों ने मौका पाते ताला तोड़कर लाखों का माल पार कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार विहड़ा ग्राम निवासी पुनवासी गौड़ कल अपने रिश्तेदार के शादी में पूरे परिवार के साथ सामिल रहे,जहाँ आज बीती रात चोरों ने मौका पाते लाखो का सोने चांदी व नगदी रुपया पर हाथ साफ कर दिया।वही परिजन शादी से आज वापस लौटे तो देखा की घर के दरवाजे का ताला टूटा है और सामान इधर-उधर विखरा पड़ा था । पुनवासी गौड़ के अनुसार पचास हजार नगद व पचास हजार के जेवरात पर चोरो ने ताला तोड़कर उठा ले गये।भुक्तभोगी ने चोरी की सूचना पुलिस को दिया जहाँ मिर्जामुराद पुलिस जांच में जुटी है।
*UP 18 NEWS से राहुल कुमार की रिपोर्ट*