Friday, August 29, 2025

जमीन के विवाद में हौसला बुलंद हमलावरों ने बियार बस्ती में कुल्हाड़ी व लाठी-डंडे से लैस घरों पर बोला धावा

जमीन के विवाद में हौसला बुलंद हमलावरों ने बियार बस्ती में कुल्हाड़ी व लाठी-डंडे से लैस घरों पर बोला धावा

घटना स्थल पर एक 55 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत ,दो गंभीर रूप से घायल।

घायलों को जिला अस्पताल इलाज हेतु कराया गया भर्ती तथा मृत वृद्ध महिला को पहुंचाया गया पोस्टमार्टम हाउस

सोनभद्र – सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के नौगांव में गुरुवार को लगभग 10:00 बजे दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष कुल्हाड़ी व लाठी डंडे से बियार बस्ती में रामनरेश के घर पर धावा बोल दिया। जिसमें ज्ञानमती (तारा) उम्र लगभग 55 वर्ष पत्नी रमेश रामनरेश की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई और संतोष पुत्र रामनरेश व रामनरेश बुरी तरह से घायल हो गए । घटना की जानकारी होते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे गये। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराया गया है। तथा मृतक महिला को पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस पहुंचाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नौगांव निवासी ज्ञानमती(तारा) पत्नी रामनरेश का प्रधानमंत्री आवास बन रहा था। जहां विनोद मौर्य पुत्र राम गति मौर्य एवं राजू मौर्य अंशु मौर्य सत्यजीत मौर्य पुत्र विनोद मौर्या व कृष्ण मौर्य के लड़के ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल से कुल्हाड़ी व लाठी डंडा लेकर पहुंच दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। घटनास्थल पर वर्तमान प्रधान रामकेश भी पहुंचे थे। बताया गया कि मृतक का बेटा अजय वियार ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विनोद मौर्या के द्वारा घर बनाने को रोका गया था जिसमें स्टे ऑर्डर की बात की गई थी, जिसके चलते काम पंद्रह फरवरी को बन्द हो गया था। गुरुवार की शुबह लगभग 10 बजे विनोद मौर्य अचानक अपने हमलावर साथियों के साथ ट्रैक्टर ट्राली, मोटरसाइकिल से पहुंचकर गाली गुप्ता देते हुए घर गिराने लगे, दूसरे पक्ष द्वारा मना करने पर ज्ञानमती(तारा) पत्नी रामनरेश पर कुल्हाड़ी व लाठी डंडे से हमला कर दिया जिससे घटना स्थल पर 55 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई, तथा प्रार्थी के पिता राम नरेश, भाई को गंभीर चोटें आई , बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल से संतोष को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है ।इस कृत्य से बस्ती में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह, एडिशनल एसपी कालू सिंह, एसडीएम रामनरेश यादव, क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे, कोतवाल बालमुकुंद मिश्र, करमा थाना अध्यक्ष राजेश सिंह, हिन्दुआरीचौकी प्रभारी, राबर्ट्सगंज चौकी,शाहगंज चौकी प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिसबल व पीएसी के जवानों को तैनात कर दिया गया है। गांव में पुलिस व पीएससी में तब्दील हो गया है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एशवीर सिंह ने बताया अंजाम देने वालों को बक्सा नहीं जाएगा अति शीघ्र गिरफ्तारी कर कर ली जाएगी। घटना को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अपना मिशन शुरू कर दी हैं।हमलावरो पर हत्या
व 7cla सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जायेगा। समाचार लिखे जाने तक हमलावर पुलिस के पकड़ से बाहर थे।

Up18news se Chandra Mohan Shukla/ vinod Mishra ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir