12 मार्च से परमहंस आश्रम परसौना में होगा त्रिशूल स्थापना।
यथार्थ गीता के प्रणेता योगेश्वर सदगुरुदेव स्वामी अड़गड़ानंद का होगा दिव्य दर्शन व प्रवचन एवं विशाल भंडारे का किया जाएगा आयोजन।
परमहंस आश्रम में चल रही विशेष व्यवस्था।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
आखिर वह समय आश्रम से जुड़े हुए सभी भक्तों के लिए आ ही गया जिसकी प्रतीक्षा काफी लंबे समय से चल रही थी यथार्थ गीता के प्रणेता सद्गुरुदेव योगेश्वर स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के कर कमलों द्वारा परमहंस आश्रम कैलाशपुरी परसौना में आगामी 12 मार्च रविवार के दिन त्रिशूल स्थापना किया जाएगा।
रविवार का दिन बहुत ही खास बनने जा रहा है जहां आश्रम से जुड़े हुए भक्तों में 15 दिनों से इस कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी की जा रही है ताकि परमहंस आश्रम से आए हुए भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी पूर्ण की जा चुकी है और रविवार के दिन योगेश्वर सदगुरुदेव के हाथों त्रिशूल स्थापना के साथ ही साथ दिव्य दर्शन सत्संग एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है आश्रम से जुड़े हुए सूत्रों के मुताबिक भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है परमहंस आश्रम से जुड़े हुए आने वाले भक्तों की संख्या लगभग लाखों में बताई जा रही है।