सड़क पर खड़े ट्रक से टकराकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
हास्पिटल में भर्ती, हालत चिंता जनक
राजातालाब। स्थानीय थाना क्षेत्र के असवारी गांव में रेलवे फाटक के पास सड़क पर बेतरतीब तरीके से खड़े ट्रक में टकराने से महगांव निवासी ओम प्रकाश यादव बाइक सवार गंभीरपुर से घायल हो गया जिसे एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार ओमप्रकाश यादव की पत्नी पूनम यादव ने राजातालाब थाने में शिकायती पत्र देकर कहा कि 21 सितंबर की शाम 8 बजे राजातालाब से जमुआ बाजार जाने वाली रोड पर गलत ढंग से ट्रक खड़ा कर दिया गया था। ट्रक का डिपर भी नहीं जलाया गया था। रात्रि में सब्जी लेने आए उसके पति ओमप्रकाश यादव उसमें टकरा गए। ट्रक का आधा से अधिक हिस्सा सड़क पर था। पूनम ने बताया कि उनके पति के सिर में 14 टांके लगे हैं और स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने ट्रक का नंबर देकर पुलिस से मुकदमा दर्ज किए जाने की अपील की है।