Friday, August 29, 2025

वेदव्यास प्रांगण साहूपुरी में बहुत ही भव्य मनाया गया आर्यभट्ट वार्षिकोत्सव

वेदव्यास प्रांगण साहूपुरी में बहुत ही भव्य मनाया गया आर्यभट्ट वार्षिकोत्सव

चंदौली जनपद के पड़ाव क्षेत्र में स्थित वेदव्यास मंदिर प्रांगण में आर्यभट्ट फाउंडेशन के द्वारा बाल ज्ञान केंद्र के अन्तर्गत अलग अलग गांवो मे 15 सेंटर चलाए जाते हैं जिसमे 900 से अधिक छोटे बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है वही फाउंडेशन के द्वारा बड़े बच्चों के लिए कोचिंग शिक्षा की भी सुविधा दी जाती है। बीते शुक्रवार 1 दिसम्बर को इन सभी बच्चों के लिए फॉन्डेशन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया जिसमें संस्था व क्षेत्र के होनहार एवं मेधावी छात्रों एवं छात्राओं को प्रोत्साहन पुरस्कार से नवाज कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई। ये कार्यक्रम विगत कई वर्षों से संस्था के द्वारा मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनपद चंदौली बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह,विशिष्ट अतिथि दीपा सिंह (सचिव स्वदेश विकास ट्रस्ट लखनऊ),सरस्वती देवी(धर्म पत्नी जिला जज चंदौली)एवं अन्य अतिथि अनिरुद्ध सिंह (क्षेत्राधिकारी मुगलसराय चंदौली),सत्यप्रकाश मिश्रा (चेयरमैन सत्या फाउंडेशन जौनपुर), एवं क्षेत्र के अन्य सम्मानित प्रधान एवं समाजसेवी सतीश पटेल, संदीप पटेल, घनश्याम पटेल, विजय पटेल, विष्णु पटेल,शशि प्रकाश तिवारी, मोखन राम पटेल आदि उपस्थित रहें जो संस्था के लिए पूर्ण सहयोग करते हैं। सतीश पटेल जी के द्वारा क्षेत्र के आस पास के 30 गावों में हमारे इस बार बोर्ड एग्जाम में टॉप 10 विद्यार्थियों को हमारी संस्था के माध्यम से अलग से सम्मानित कर उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं। मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों द्वारा बच्चों को पुरस्कार एवं सम्मान से नवाजा गया।

संस्था के प्रमुख सदस्यों में एमडी आशीष कुमार सिंह,डायरेक्टर हनी सिंह,मैनेजर सागर पटेल एवं अन्य शिक्षक गण रविकांत पटेल सुमित पटेल, सुभाष यादव, कृष्णकांत मौर्य, मंजू पटेल, श्रेया पटेल ,आरजू एवं बाल ज्ञान केंद्र के समस्त अध्यापिका मौजूद रहें जिनके बदौलत इतना बड़ा प्रोग्राम सफलता पूर्वक पूरा हो सका। संस्था के मैनेजर सागर पटेल की माने तो उनका कहना था कि समाज में अति पिछड़े एवं गरीब वर्ग के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिले और वो भी भविष्य में अच्छा करें यही संस्था का ध्येय है। और इस कार्यक्रम को 1 दिसंबर के दिन कराने का वजह पूछने पर उन्होंने बताया कि संस्था के संरक्षक और सभी के लिए गार्जियन स्वरूप डीसी लहरी (लालटू सर) के जन्मदिवस के दिन उनके सम्मान में इस कार्यक्रम का आयोजन 1 दिसंबर को होता है। ऐसे नेक एवम पुनीत कार्य के लिए संस्था को लोगों का सहयोग एवम स्नेह हमेशा मिलता है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir