Friday, August 29, 2025

108 फिट ऊची हनुमान जी की प्रतिमा आधार शिला रखा जायेगा भरूहा में।

108 फिट ऊची हनुमान जी की प्रतिमा आधार शिला रखा जायेगा भरूहा में।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
विकासखंड करमा अंतर्गत ग्राम पंचायत भरु हा के भरुहा गांव में 12 मार्च (रविवार )को भगवान पारदेश्वर महादेव एवं हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा की आधारशिला रखा जाना है। आयोजक पंडित अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि 12 मार्च को सुबह 11:00 बजे अघोरेश्वर भगवान सिद्धार्थ गौतम राम एवं भगवान लहरी महाराज के पावन सानिध्य में संपूर्ण भारतवर्ष के तृतीय पारदेश्वर महादेव मंदिर एवं उत्तर प्रदेश में प्रथम 108 फीट ऊंची श्री हनुमान जी की प्रतिमा के निर्माण कार्य की आधारशिला संजीव कुमार राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, राधिका पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष ,अजीत चौबे भाजपा जिलाध्यक्ष ,अरुण कुमार सिंह पूर्व एमएलसी, विनीत सिंह एमएलसी , सुशील सिंह विधायक सैयद राजा चंदौली, भूपेश चौबे सदर विधायक सदर, अनिल मौर्या विधायक घोरावल, रामदुलार गौड़ विधायक के उपस्थिति में पुनीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।इस मंदिर के निर्माण हो जाने से जनपद सोनभद्र सहित पूरे भारतवर्ष के श्रद्धालु श्रद्धा पूर्वक दर्शन पूजन अर्चन कर मनोवांछित फल प्राप्त कर सकेंगे।इस अवसर पर क्षेत्र के अन्य प्रबुद्ध जन सम्भ्रान्त जन उपस्थित रहेंगे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir