*प्रेस नोट*
जूनियर इन्जीनियरो एवं प्रोन्नत अभियन्ताओ का राजधानी मुख्यालय शक्ति भवन लखनऊ के सम्मुख आज 8वें दिन भी क्रमिक उपवास अनशन अनवरत जारी।
विभागीय मोबाइल फोन न होने के कारण अवर अभियंताओं के सी यू जी फोन आज शाम से रहेंगे बंद
विद्युत कार्मिको को उनकी विशेष कार्य परिस्थितियों के कारण शासन के अनुमोदनोपरान्त ही दी जा रही वेतन एवं अन्य सुविधाएं।
08.10.2021, वाराणसी। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के नियमानुसार कार्य (work to rule) एवं अनिश्चितकालीन क्रमिक उपवास आंदोलन आज आठवें दिन भी शक्ति भवन मुख्यालय लखनऊ पर जारी है। आज आन्दोलन स्थल पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री हरिकिशोर तिवारी और लोक निर्माण विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री वाई0 डी0 द्विवेदी उपस्थित होकर संगठन के आंदोलन का समर्थन किया।
इसी क्रम में शाखा वाराणसी ने मुख्य अभियंता कार्यालय पर सायं 05 बजे से 06 बजे तक विरोध दर्ज कराया। सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सचिव *इं0 रत्नेश सेठ* ने कहा कि विद्युत कार्मिको के ए सी पी की व्यवस्था पर विशेष सचिव ऊर्जा द्वारा पाकालि को सम्बोधित पत्र औचित्यहीन एवं अन्यायपूर्ण है। विद्युत कार्मिको को उनकी विशेष कार्य परिस्थितियों के कारण शासन के अनुमोदनोपरान्त ही वेतन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं एवं देश भर के लगभग सभी विद्युत कार्मिको को इसी प्रकार से विशेष वेतन एवं सुविधाएं दी जा रही हैं।
संगठन के केन्द्रीय उपमहासचिव इं नीरज बिंद ने बताया कि प्रदेश के सभी अवर अभियंता विभागीय मोबाइल फोन उपलब्ध न कराए जाने के कारण वर्क टू रूल के अंतर्गत आज शाम से सीयूजी नंबर बंद रखेंगे।किसी भी प्रकार का विभागीय कार्य निजी मोबाइल फोन से नहीं करेंगे तथा किसी भी प्रकार का ऑनलाइन कार्य जैसे झटपट ,ERP , इत्यादि कार्यों से विरत रहेंगे।
सभाध्यक्ष महोदय इं0 संजय भारती जी ने अपने संबोधन में स्पष्ट रूप से निर्देश किया कि संशाधन नहीं तो कार्य नहीं के सिद्धांत पर यह सभी निर्णय लिया गया है। ऊर्जा प्रबंधन द्वारा वादाखिलाफी और बार बार बनी सहमतियों के बावजूद भी सकारात्मक परिणाम न आने के कारण ऊर्जा विभाग की छवि धूमिल हो रही हैl
मुख्य अभियंता कार्यालय पर उपरोक्त आंदोलन में प्रमुख रूप से इं0 भरत बिंद, इं0 लाल बरत, इं0 ललित मोहन चतुर्वेदी, इं0 दीपक अग्रवाल, इं 0 शिवेंद्र, इं0 जितेंद्र जी सदस्य उपस्थित रहे।
सभा की अध्यक्षता इं0 संजय भारती व संचालन इं0 गुलाब चंद्र प्रजापति जी ने किया।
सर्वेश कुमार विश्वकर्मा
जनपद प्रचार सचिव
राज्य विद्युत् परिषद् जूनियर इंजीनियर संगठन उ०प्र० l
UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट