Friday, August 29, 2025

वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर डंपर और ट्रक में हुआ दर्दनाक टक्कर जिसमें डंपर चालक की हालत गंभीर।

वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर डंपर और ट्रक में हुआ दर्दनाक टक्कर जिसमें डंपर चालक की हालत गंभीर।

 

सोनभद्र जिले के सुकृत चौकी अंतर्गत लोहरा नहर पर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर डंपर और ट्रक में हुआ दर्दनाक टक्कर जिसमें डंपर चालक की हालत गंभीर। आपको बताते चलें कि यह हादसा लगभग रात्रि के 9:30 बजे की है डंपर और ट्रक दोनों ही सुकृत की तरफ से रावर्टसगंज की तरफ जा रहे थे जिसमे ट्रक उल्टे साइड से था तथा डंपर अपने सही साइड से था लेकिन लोहरा नहर पर ट्रक चालक ने डिवाइडर कटिंग के पास अचानक से ट्रक को घुमा दिया डंपर पूरी तरह से जाकर ट्रक में टकरा गई इस दौरान डंपर के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा डंपर चालक उसमें फंस गया मौके पर वहां उपस्थित लोगों के द्वारा एंबुलेंस तथा 112 नंबर पर कॉल किया गया साथ ही में सुकृत चौकी को सूचित किया गया चौकी की टीम तुरंत हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला गया तथा एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल लोढ़ी भेजा गया इस दौरान हाईवे का एक तरफ पूरी तरह से जाम हो गया जिसे प्रशासन ने लोगों की मदद से सिंगल रास्ता तुरंत के लिए खोला गया और प्रशासन के द्वारा जेसीबी मंगा कर दुर्घटनाग्रस्त डंपर को हाईवे के किनारे किया गया तथा यातायात को पुनः चालू किया गया। घटनास्थल पर मौजूद एडवोकेट अजय जी के द्वारा बताया गया की डंपर चालक का नाम राजेश राजभर था तथा दुर्घटनाग्रस्त डंपर का नंबर JH-05A 2633 था।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir