Saturday, August 30, 2025

नमामि गंगे योजना से बीजपुर को वंचित रखने पर ग्रामीणों में आक्रोश

नमामि गंगे योजना से बीजपुर को वंचित रखने पर ग्रामीणों में आक्रोश

जनप्रतिनिधियों ने परियोजना अधिकारी एडीएम को लिखा शिकायती पत्र

बीजपुर/सोनभद्र। विकासखंड म्योरपुर के न्याय पंचायत जरहा अंतर्गत ग्राम सभा बीजपुर को प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे में शामिल नहीं किए जाने पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम वासियों को जैसे ही पता चला कि नमामि गंगे योजना में बीजपुर ग्राम सभा का नाम नहीं है तो सोमवार को प्रधानपति विश्राम सागर गुप्ता व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बीजपुर स्थित नमामि गंगे योजना के ऑफिस में पहुंचकर वहाँ उपस्थित अधिकारी से पूछताछ किया तो बताया गया कि इस परियोजना में बीजपुर को शामिल नहीं किया गया है इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा और सभी लोग हंगामा करने लगे।ग्रामीणों ने नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी अपर जिला अधिकारी सोनभद्र को एक पत्र लिखकर योजना में बीजपुर को शामिल करने की मांग की है और कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना में बीजपुर को शामिल नहीं किया गया तो शीघ्र ही धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा।परियोजना अधिकारी को लिखे गए पत्र में दर्शाया बीजपुर में पानी की बहुत ही किल्लत है ग्राम पंचायत के द्वारा पानी की सप्लाई हेतु जो बोर करवाया गया है उसमें से एक बोर धंस गया है और ग्रामीण कुँए व टैंकर का दूषित पानी पीने को विवश हैं वह भी हजारो की आबादी के लिए अपर्याप्त है इसलिए इस योजना में ग्राम पंचायत बीजपुर को शामिल किया जाना अति आवश्यक है इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्य रविंद्र गुप्ता,जसवंत सिंह,पंकज मिश्रा,रामधन अग्रवाल, सुनील सिंह,लक्ष्मी कसेरा समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Up 18 news report by Vijay Patel

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir