Friday, August 29, 2025

एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा राजस्व निरीक्षक घोरावल को।

एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा राजस्व निरीक्षक घोरावल को।
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
घोरावल तहसील अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मटरू लाल को एंटी करप्शन मिर्जापुर की टीम ने रंगे हाथों घूस की रकम के साथ पकड़ा,
शिकायत कर्ता जितेन्द्र प्रसाद पुत्र जय श्री ग्राम डोमख़री थाना घोरावल के द्वारा करप्शन ब्यूरो को बताया गया कि राजस्व निरीक्षक मटरू लाल द्वारा जमीन पैमाइश कराये जाने के एवज में 5हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है, नहीं देने के एवज में टाल मटोल किया जा रहा था ।जिसक्रम में शिकायत कर्ता एंटीकरप्शन टीम को सूचित किया था।जब कि योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करने की विशेष महत्व दिया गया है।परंतु राजस्व निरीक्षक लगा रहे थे पलीता ।पक्की पैमाइश की प्रार्थना पत्र शिकायतकर्ता जितेंद्र कुमार द्वारा दी गई फिर भी बराबर ₹5000 की मांग की जाती रही आज राजस्व निरीक्षक मटरू लाल को एंटी करप्शन मिर्जापुर की टीम ने घूस की रकम के साथ रंगे हाथों दबोच लिया।गिरफ्तार करने वाली टीम में विनय सिंह प्रभारी निरीक्षक भ्रष्ट नि सं मीरजापुर, निरीक्षक संध्या सिंह वाराणासी, अशोक कुमार, शैलेंद्र राय, सुनील कुमार, विनोद कुमार, सुमित कुमार, अश्विनी कुमार भ्रष्ट नि सं वाराणसी रहे।
टीम द्वारा मटरू लाल कक गिरफ्तार कर शाहगंज थाने पर लाकर विधिक कार्यवाही शुरू की गई।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir