LBS अस्पताल में ड्यूटी के वक्त गायब मिली डॉक्टर, CMO ने रोका वेतन, देर से आने वाले कर्मचारियों का बनेगा अलग रजिस्टर
वाराणसी। रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में मंगलवार को सीएमओ डॉ संदीप चौधरी औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान डॉ मीनाक्षी दुबे अनुपस्थित मिलीं। उन्होंने डॉ मीनाक्षी का एक दिन का वेतन रोक दिया।
चिकित्सालय परिसर में कुछ लोग मास्क बेच रहे थे। सीएमओ ने उन्हें हटाने का निर्देश दिया। चिकित्सालय में पीने के पानी के जगह शेड लगाने के लिए निर्देशित किया। सीएमओ जब महिला वार्ड के निरीक्षण को पहुंचे तो वहां महिलाओं की संख्या काफी कम थी। इस पर उन्होंने कहा कि इससे लगता है कि महिला विभाग के कर्मचारी कार्यों में रुचि नहीं लेते हैं। उन्होंने चिकित्सालय में रेफरल रजिस्टर बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि महिला विभाग की डॉक्टर्स और स्टाफ तय समय में आएं और अपना काम पूरा करें। जिससे ज्यादा-से-ज्यादा महिला मरीजों को इलाज मिल सके।उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज को रेफर करने से पूर्व 108 एम्बुलेन्स बुलाई जाए और लॉग बुक में दर्ज किया जाए। चिकित्साधिकारी एवं अन्य कर्मचारी ड्रेस कोड में नहीं थे, इस पर भी उन्होंने ताकीद किया। CMO ने कहा कि देर से आने वाले कर्मचारियों की एक अलग से रजिस्टर बनाई जाए।
उनसे स्पष्टीकरण लिया जाए। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरुण कुमार मौर्य मौजूद रहे।