अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान चिरईगांव
- वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनपुरा में सोमवार को सुबह रिंगरोड फेज-2 के पास एक आम के बगीचे में गांव का ही अधेड़ मंगली राजभर (57) ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह टहलने निकले कुछ लोगों ने आम के बगीचे में फांसी के फंदे पर लटकता शव देखा। नजदीक पहुंचने पर उसकी पहचान कर उसके घर व पुलिस चौकी चांदपुर के प्रभारी दिलेश को सूचना दिया। थोड़ी ही देर में परिजनों व पुलिस के साथ चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने विधिक कार्रवाई की। मंगली राजभर मूलरूप से ग्राम पंचायत चिरईगांव का निवासी था। ग्राम पंचायत बभनपुरा में उसका ननिहाल और ससुराल था। वह लगभग तीस साल पहले किसी से जमीन लिया था और उसी में झोपड़ी लगाकर परिवार के साथ रहता था। इन दिनों जमीन संबंधी कुछ मामले व मकान बनवाने को लेकर वह तनाव में रहता था। समझा जाता है कि इन्हीं सब को लेकर उसने फांसी लगाकर कर जान दे दी। घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार में पत्नी, दो पुत्र दो पुत्रियां हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बड़े बेटे रवि राजभर ने पुलिस को तहरीर दी है।