जी-20 बैठक को देखते हुए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस चला रहें अभियान के तहत
काशी राम आवास में अवैध कब्जाधारकों को पुलिस ने दिया कड़ी चेतावनी
वाराणसी/जी-20 बैठक को देखते हुए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के व्दारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मान्यवर काशीराम शहरी गरीब आवास योजना के तहत शिवपुर थाना क्षेत्र इंद्रपुर में बने तीन हजार आवासों के सैकड़ों आवास पर दबंगों के व्दारा अवैध कब्जा करने का बहुत दिनों से वहाँ के रहने वाले आवंतियों के व्दारा दर्जनों तहरीर उच्च अधिकारियों के देने के साथ गुहार लगाया था/जिस पर कई बार आवश्यक कार्यवाही किए जाने के बावजूद भी अवैध कब्जाधारकों ने अपने दबंगई पर आवास छोड़ने से बाज नही आने के कारण मामला जहाँ के तहाँ रह कर टाय- टाय फीस हो जा रहा था/इसी कड़ी में पुनःअवैध कब्जा धारकों से आवास को कब्जा मुक्त करने के जिम्मेदारी शहर के तेज तर्रार जबांज काशी राम आवास पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र शुक्ल को जिम्मेदारी मिलने पर इधर कई दिनों से कई चंक्र में सभी आवंतियों के आवासों के चेकिंग का कार्य तेजी से चलाने के कारण सैकड़ों अवैध कब्जाधारकों में खड़बड़ी मच गया है, वहीं उ.नि. सुरेन्द्र शुक्ल ने सभी अवैध कब्जा कब्जाधारकों को कडी चेतावनी देते हुए अविलंब अवैध कब्जा छोड़ने की चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग आवास से अवैध कब्जा नहीं छोड़ने से बाज आतें है उनके विरुद्ध पुलिस आवश्यक कार्यवाही करने को बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी उक्त अवैध कब्जा धारकों की होगी/चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से उ.नि. सुरेन्द्र शुक्ल,मुख्य कास्टेबल रामनिवास राय,कास्टेबल शैलेन्द्र सिंह शामिल रहे/
UP 18 NEWS से Shweta Dubey की रिपोर्ट …