वाराणसी पहुंचे एससीओ देशों के पर्यटन मंत्री, ऑनलाइन जुड़ेंगे पाकिस्तानी नेता
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) देशों के बीच पर्यटन और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार और शनिवार को पर्यटन मंत्रियों की बैठक वाराणसी के नदेसर स्थित एक होटल में होगी।
गंगा आरती देखते एससीओ देशों के पर्यटन मंत्री
गंगा आरती देखते एससीओ देशों के पर्यटन मंत्री
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के पर्यटन मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी और एससीओ देशों के पर्यटन मंत्री गुरुवार को वाराणसी पहुंच गए। उत्तर प्रदेश के पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह शुक्रवार को आएंगे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रात्रिभोज में शामिल होंगे।
भारत की अध्यक्षता में आयोजित एससीओ देशों के पर्यटन मंत्री समूह की बैठक में पाकिस्तानी पर्यटन मंत्री ऑनलाइन जुड़ेंगे। एससीओ देशों में शामिल सात देश भारत, रूस, चीन, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान, कजाकिस्तान के पर्यटन मंत्री वाराणसी पहुंच चुके है
दो दिन होगी पर्यटन मंत्रियों की बैठक
एससीओ देशों के बीच पर्यटन और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार और शनिवार को पर्यटन मंत्रियों की बैठक नदेसर स्थित एक होटल में होगी। एससीओ देशों के पर्यटन विशेषज्ञ समिति के सदस्य बीते चार दिन से काशी में हैं। उन्होंने काशी के पर्यटन और संस्कृति से संबंधित प्रस्ताव तैयार किए हैं।
वाराणसी एयरपोर्ट पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी का स्वागत
एससीओ देशों के साझा प्रस्तावों पर मंत्री समूह के सदस्य चर्चा करेंगे। वहीं सीएम योगी शाम साढ़े सात बजे एससीओ की बैठक के दौरान आयोजित सांस्कृतिक संध्या और रात्रि भोज में शामिल होंगे।
बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी के साथ ही एससीओ देशों के पर्यटन मंत्रियों का स्वागत लाल बहादुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बाबतपुर पर किया गया। नदेसर स्थित होटल में उनका स्वागत शहनाई की धुन से किया गया। बैठक में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह शुक्रवार को काशी आएंगे।
UP 18 NEWS से Shweta Dubey की रिपोर्ट …