*सीआईएसएफ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम*
बीजपुर/सोनभद्र। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 10 मार्च को स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे उत्सव के क्रम में शुक्रवार को इकाई आरएचएसटीपीपी रिहन्दनगर बीजपुर में इकाई प्रभारी प्रदीप कुमार उप कमांडेंट के मार्गदर्शन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसके आयोजन में शामिल सभी कलाकार केऔसुब के कर्मी तथा उनके परिवारजनों द्वारा ही कार्यक्रम को रंगारंग बनाया गया।कार्यक्रम के दौरान सभी कलाकारों ने ऐसा समां बांधा कि सभी दर्शक झूम उठे तथा कार्यक्रम का भरपूर लुफ्त उठाए।रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से परिपूर्ण सहभोज का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अशेष कुमार चट्टोपाध्याय एनटीपीसी रिहन्द प्रयोजना प्रमुख तथा विशिष्ट अतिथि कमांडेंट एनसीएल इकाई सिंगरौली ए के झा,कमांडेंट वीएसटीपीपी इकाई विन्धयनगर पंकज बालियान,कमांडेंट मैडम एसटीपीपी इकाई अनपरा श्रीमती जोगराज एवं आसपास के सीआईएसफ इकाई के सभी वरिष्ठ अधिकारी,एनटीपीसी रिहंद के वरिष्ठ अधिकारी आसपास के गणमान्य जन मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक कमांडेंट देवचंद्र,इकाई के पदस्थ सभी निरीक्षक एवं बल के सदस्य एवं उनके परिवारजनों का अहम योगदान रहा ।