गहमा गहमी के बीच किसान सेवा समिति केकाराही( एफ एस करमा) का चुनाव सम्पन्न।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
किसान सेवा सहकारी समिति करमा में आज शनिवार को तय समयानुसार गहमागहमी के बीच चुनाव सम्पन्न हुआ । किसान बन्धु अपने सेक्टर के सदस्यों के लिए बढ़ चढ़ कतार बद्ध तरीका से शांति पूर्वक मतदान केंद्र पर मतदान किया।जिसमे कुल मिलाकर नौ सेक्टर बनाया गया था। चार बजे तक मतदान के तत्काल बाद पड़े मतदान की गिनती प्रारंभ की गई जिसमें करमा सेक्टर 1 से राम प्रवेश 225मत पाकर जीते। दूसरे स्थान पर संतोष सिंह को 194 मत पर संतोष करना पड़ा । सेक्टर 3 जुड़वारिया से पंकज कुमार को208 मत पाकर विजय प्राप्त कियावही प्रतिद्वंद्वी अशोक कुमार को 202 मत पर संतोष करना पड़ा ।
सेक्टर4 टिकुरिया से द्वारिका प्रसाद को123 मत पाकर जीते, दूसरे स्थान पर राजेंद्र राम को 83 मत मिला। सेक्टर 5 पापी सेराम सेवक 303 मत पाकर विजयी हुए दूसरे स्थान पर हरिशंकर को76 मत पर संतोष करना पड़ा। सेक्टर 7 बैडाड से सविता 133मतपाकरबिजाई हुई दूसरे स्थान पर लीलावती 102 मत मिला। सेक्टर 8भरूहा से अमर नाथ203 मत पाकर जीते दूसरे स्थान पर जगनारायण को 171 मत मिला। सेक्टर 9 सिरविट मे नागेश सिंह213 मत पाकर विजयी हुए दूसरे स्थान पर लक्ष्मी नारायन को84 मत मिला।बताते चलें कि इस समिति मे कुल 9 सेक्टर है जिसमें खरुआव सेक्टर2 से अनुराग सिंह निर्विरोध, बकाही सेक्टर6 से हीरावती निर्विरोध हुई थी ।उक्त आशय की जानकारी निर्वाचन अधिकारी बृजेश कुमार एव प्रबंध निदेशक धीरज कुमार ने दी।इस मौके पर मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे।जीते सदस्यों को उनके समर्थकों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।जीत हासिल करने के बाद अध्यक्ष पद के लिए गहमागहमी के साथ मंथन शुरू हुआ।कल जीते हुए सदस्यों के द्वारा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा।