साहू एकता महासंघ होली मिलन समारोह
वाराणसी / सारनाथ क्षेत्र की पंचकोशी चौराहे पर स्थित नंद टॉकीज में साहू एकता महासंघ के तरफ से होली मिलन समारोह का कार्यक्रम किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्टांप एवं पंजीयन विभाग के मंत्री माननीय रविंद्र जयसवाल जी के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर साहू समाज एकता महासंघ के होली मिलन समारोह में चार चांद लगा कर आपस में भाईचारे का एक अलग ही संदेश देते हुए होली गीत को भी गुनगुनाए वही वाराणसी के साथ अन्य जिलों से आए साहू एकता महासंघ के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस कार्यक्रम की अध्यक्ष श्री त्रिवेणी प्रसाद साहू ने साहू एकता महासंघ के अन्य पदाधिकारियों को अंग वस्त्र प्रदान कर माल्यार्पण करने के बाद सम्मान पूर्वक साहू समाज के लिए एकजुट होकर हर पीड़ित का संभव मदद करने का संकल्प लिया गया, वही संरक्षक घनश्याम प्रसाद साहू ( साहू रत्न ) से सम्मानित रह चुके हैं वहीं कार्यक्रम में साहू समाज के अन्य पदाधिकारी ,जैसे तेज बहादुर गुप्ता, देव कुमार साहू, गुरुप्रसाद साहू, शमशेर गुप्ता, रामजी गुप्ता ,धीरज, मीडिया प्रभारी अशोक कुमार गुप्ता, के साथ अवनीश जी के द्वारा कार्यक्रम का संचालन व देखरेख किया गया, इस होली मिलन समारोह के मौके पर पंचकोशी चौराहा के व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्रीनिवास मौर्या जी के साथ अन्य पदाधिकारियों को भी साहू समाज के अध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद साहू जी के तरफ से अंग वस्त्र प्रदान कर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया ,इस होली मिलन समारोह के शुभ अवसर पर गीत संगीत का कार्यक्रम हुआ जिसमें देवी गीत से लेकर होली गीत का गायन, कलाकार ,अग्नि नारायण त्रिपाठी ,रागिनी केसरी , संतोष जी, पिंटू जी, के द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें कि होली गीत व भोलेनाथ बम बम बोल रहा है काशी के नाम पर पूरे साहू समाज के महिलाओं, बूढ़े, बच्चों, और नौजवानों ने झूम कर नृत्य किया, साथ ही हर साहू समाज महासंघ के तरफ से गरीबों को हर संभव मदद करने की बात कही गई