Friday, August 29, 2025

सरसौल में अवैध खनन: ट्रैक्टर पलटने के बाद फरार हुए चालक व मालिक, अब तक गिरफ्तारी नहीं

 

वाराणसी चिरईगाँव

सरसौल गांव में अवैध खनन के मामले में नामजद ट्रैक्टर चालक और मालिक अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। 13 मई को खनन अधिकारी दिनेश मोदी को अवैध खनन की सूचना मिलने पर दोपहर एक बजे मौके पर पहुंचे। वहां एक ट्रैक्टर-ट्राली पर बालू मिश्रित मिट्टी लदी पाई गई।

खनन अधिकारी द्वारा जब ट्रैक्टर चालक से खनन संबंधी वैध कागजात मांगे गए तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर अधिकारी ने 26,500 रुपये का जुर्माना लगाते हुए ट्रैक्टर को थाने ले जाने को कहा।

इसी बीच ट्रैक्टर मालिक रामाश्रय यादव मौके पर पहुंचा और उसके इशारे पर चालक ने खनन अधिकारी के चालक को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया। अफरातफरी में ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई और दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

खनन अधिकारी ने घटना की तहरीर चौबेपुर थाने में दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही दोनों पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir