चोरी की मोटरसाइकिल सहित दो गिरफ्तार।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी से सम्बंधित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपरपुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी घोरावल के निकट पर्यवेक्षक में कर्मा पुलिस ने स्थानीय थाने पर पंजीकृत मु 0अ0सं009/2023 धारा 379 भादवी में चोरी गये एक अदद मोटरसाइकिल पलशर मूल्य लगभग 50000 रुपये का अभियुक्त गण भूपेंद्र कुमार मौर्य (22) पुत्र स्व प्रवीण मौर्य, व आकाश मौर्य निवासी पांपी करकी माईनर के कब्जे से केकराही बाजार के पास से आज 10:10 बजे गिरफ्तार कर वाइक पल्सर बरामद किया गया। गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 411/413 भादवी की बढ़ोतरी कर विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त गण भूपेंद्र मौर्य व आकाश मौर्य पांपी करकी माईनर को न्यायालय रवाना किया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में एस एच ओ देवेन्द्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक रूपेश सिंह, हे का0 मनीराम, चन्दन सिंह, दीपक कुमार पटेल रहे।