Friday, August 29, 2025

Water tourism: कोलकाता से अयोध्या व वाराणसी के लिए दो इलेक्ट्रिक क्रूज व्हीकल कटमरैन रवाना, होंगे ये फायदे

MD Rafik Khan

जल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को कोलकाता से अयोध्या और वाराणसी के लिए दो इलेक्ट्रिक क्रूज व्हीकल कटमरैन रवाना किए गए हैं। दोनों ही क्रूज 22 जनवरी से पहले काशी और अयोध्या पहुंच जाएंगे। कटमरैन में 75 से 100 लोगों के बैठने की क्षमता है। एक कटमरैन की कीमत लगभग 16 करोड रुपये है।केंद्रीय बंदरगाह, जलमार्ग और जहाजरानी मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने सोमवार को कोलकाता से अयोध्या और वाराणसी के लिए दो इलेक्ट्रिक क्रूज व्हीकल कटमरैन रवाना किया। दोनों ही क्रूज 22 जनवरी से पहले काशी और अयोध्या पहुंच जाएंगे।परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि सर्वानंद सोनोवाल की अध्यक्षता में सोमवार को कोलकाता में इनलैंड वॉटर डेवलपमेंट काउंसिल (आईडब्ल्यूडीसी) की पहली बैठक हुई। कटमरैन में 75 से 100 लोगों के बैठने की क्षमता है। एक कटमरैन की कीमत लगभग 16 करोड रुपये है। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य में मिलाकर कल 111 इनलैंड वॉटरवेज हैं। इनमें से 11 यूपी में हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में इनलैंड वॉटर वेज की संभावना अधिक है। इससे एक तरफ जहां प्रदूषण की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। वहीं राजस्व की भी प्राप्ति होगी। इससे सड़कों पर बढ़ रहे यातायात के दबाव को भी कम करने में मदद मिलेगी। इससे नदियों के किनारे रहने वाले किसानों को फायदा होगा। उत्पाद कम लागत एवं कम समय में बाजार तक एक शहर से दूसरे शहर पहुंचाए जा सकेंगे।

Edited By Rafik Khan 

09/01/1024 12:14 PM (IST)

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir