अतीक अहमद से मिलीभगत के आरोप में 8 पुलिसवालों पर कार्यवाही
हुई है….… जिनपर आरोप है कि ये लोग उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी
पुलिस की जाँच और कार्यवाही की पूर्व सूचना अतीक और उसके गैंग
तक पहुँचाते थे
इन आरोपियों के नाम हैं
इंस्पेक्टर वजीरूल्ला,
दरोग़ा शमी आलम,
दरोग़ा उबेदुल्ला अंसारी,
दरोग़ा इब्ररार अहमद,
सिपाही फारूक अहमद ,
सिपाही बाबर अली,
सिपाही मुहम्मद महफ़ूज़ आलम और
सिपाही अयाज़ ख़ान !
UP 18 NEWS से Shweta Dubey की रिपोर्ट …