Friday, August 29, 2025

प्रदेश सरकार के अति महत्वांकाक्षी छात्र कल्याणकारी योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा महाविद्यालय के छात्राओं को स्मार्ट फोन किया गया वितरित 

प्रदेश सरकार के अति महत्वांकाक्षी छात्र कल्याणकारी योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा महाविद्यालय के छात्राओं को स्मार्ट फोन  किया गया वितरित

स्मार्ट फोन के माध्यम से छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के विषय में मिलेगी बेहतर जानकारी-जिलाधिकारी

सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज प्रमोद जी महिला महाविद्यालय में प्रदेश सरकार की अति महत्वांकाक्षी छात्र कल्याणकारी योजना के अन्तर्गत छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया, स्मार्ट फोन पाने पर महाविद्यालय के छात्राओं ने काफी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि स्मार्ट फोन के माध्यम से हमें तकनीकी शिक्षा के विषय में जानकारी प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

इस दौरान जिलाधिकारी ने चन्द्र विजय सिंह ने उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वांकाक्षी एवं छात्र कल्याणकारी योजना है, जिसके माध्यम से अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है, स्मार्ट फोन के माध्यम से छात्र/छात्राओं को बेहतर और तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने में काफी सहायता मिलेगी, उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय के प्रबन्धन के द्वारा स्कूल में अध्ययन करने वाले छात्राओं को शुल्क की कमी होने पर विद्यालय प्रबन्धन द्वारा जो सहयोग प्रदान किया जाता है, यह बहुत ही सराहनीय कार्य है, क्योंकि जनपद सोनभद्र पिछड़े जनपदों के श्रेणी में आता है। जनपद के विकास के लिए यहां की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया जाना बहुत ही आवश्यक है, बहुत से ऐसे परिवार होते हैं, जिन परिवार के बच्चे फीस की कमी होने के कारण आगे की शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं। इस मौके उप जिलाधिकारी घोरावल रमेश कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान, डी0सी0 मनरेगा रमेश कुमार, प्रबन्धक डाॅ0 सुधीर मिश्रा, प्रिन्सिपल श्रीमती मनोरमा मिश्रा, कुशहरा के ग्राम प्रधान पंकज दूबे, महाविद्यालय के शिक्षक व छात्राएं उपस्थित रहें।

Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari/ Chandra Mohan Shukla

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir