विद्युत शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से तैयार गेहूं की फसल में लगी आग, हजारों की फसल जलकर हुई राख,
किसानों के फसल में आग लगने के कारणों का जांच कराकर क्षतिपूर्ति कराए जाने की मांग
बलिया (उत्तर प्रदेश) प्रदीप बच्चन की रिपोर्ट,
तहसील – सिकंदरपुर अंतर्गत दो गांवों की सीमा पर मोहम्मदपुर और बसारीखपुर के तीन किसानों की लगभग तीन बीघा गेहूं की फसल, विद्युत शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से जलकर राख हो गई है। बताया जाता है कि “सैनिक सेवा संस्थान”सिकंदरपुर के जवानों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। कार्यकर्ताओं की तत्परता के कारण क्षेत्र के तमाम किसानों के खेतों में आग लगने से बचाया गया। वरना आग के तबाही का भयंकर मंजर दिखाई देता। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसारीखपुर व मोहम्मदपुर गांव के मध्य – जंगी साहनी के खेत के उपर से 11 हजार की हाई टेंशन विद्युत तार गुजरती है। जहां विद्युत खंभे पर लगे विद्युत फ्यूज से एक छोटी सी चिंगारी गिरते ही देखते ही देखते तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे किसानों के खून पसीने की कमाई छड़ भर में स्वाहा हो गई। इस तबाही का मंजर देख किसानों के होस उड़ गये। समाजसेवी संस्थाओं मे “सैनिक सेवा संस्थान” के व्यवस्थापक -रामबाबू यादव,युवा अध्यक्ष -मुन्ना सिंह,युवा कोषाध्यक्ष -मनोज गुप्ता, युवा मीडिया प्रभारी -हेमंत कुमार सोनू,सदस्य कार्यकारणी -मो०सनोबर खान,अनुज कुमार,अनूप कुमार, मो० कादिर भाई सोनू, मो०इश्तियाक खान,चंदन गुप्ता,अमीरचंद गुप्ता, मो०अली भाई वारिश,धन्नू भाई,चुन्नू भाई,रोहित, मो०नसरुद्दीन,राजू खान, मो०नियाज़ आदि कि कठिन परिश्रम के कारण ही आग पर काबू पाया जा सका। इतना ही नहीं सैकड़ों एकड़ फसल को भी आग से बचाया जा सका है। “सैनिक सेवा संस्थान”के सैनिकों के कठिन परिश्रम की क्षेत्र के तमाम लोगों ने प्रशंसा की है। उधर समाजसेवियों ने जिला प्रशासन से किसानों के खेतों में विद्युत शार्ट सर्किट से लगे आग की जांच कराकर क्षतिपूर्ति कराए जाने की मांग की है।