Friday, August 29, 2025

लालपुर पांडेयपुर नई बस्ती के धोबियाना गली में कुएं में गिरने से बुजुर्ग की मौत

लालपुर पांडेयपुर नई बस्ती के धोबियाना गली में कुएं में गिरने से बुजुर्ग की मौत

 

डायल 112 व स्थानीय चौकी पर सूचना के बाद मौके पर पहुचे फैंटम ने फायर सर्विस को दिया सूचना

 

फायर सर्विस के जवानों व मोहल्ले वासियों के सहयोग से कुएं में गिरे मृतक को निकाल लिया गया

 

मृतक के इकलौते बेटे के अनुसार नित्य की भांति आज भी रात्रि 1:30 बजे टहलने के लिए निकले थे ,सुबह खोजने और पुलिस चौकी पर सूचना के बाद पता लगा कुएं के पास बाऊ जी की छड़ी व गमछा पड़ा है

 

स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त कुएं का उपयोग वर्षो से नही किया जाता है ,उसके बाद भी कुआ खुला रहता है

 

मौके पर पहुची लालपुर पुलिस ने पंचनामा कर शव परिवार को किया सुपुर्द

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir