लंबे प्रतीक्षा के बाद स्टेट बैंक शाखा मधुपुर के शाखा प्रबंधक बनाए गए रितेश कुमार
शाखा प्रबंधक के अभाव में दो महीने से चल रहा था शाखा, मैनेजर ने संभाला कार्यभार
अब तक के शाखा प्रबंधक व कर्मचारी एसी व कूलर में रहते थे मस्त
भीषण गर्मी में भी दर्जनों खाता धारक हवा के अभाव में बैंक हाल में पसीने से रहते थे पस्त
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
कोतवाली थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर मधुपुर बाजार में भारतीय स्टेट बैंक का शाखा स्थित है। जहां दो महीने से मैनेजर के अभाव में अस्त-व्यस्त अवस्था में शाखा चल रहा था। क्षेत्र के सैकड़ों खाता धारक सुयोग्य शाखा प्रबंधक की मांग कर रहे थे। काफी प्रतीक्षा के बाद अधिकारियों ने मधुपुर ब्रांच की ओर ध्यान देकर रितेश कुमार को शाखा प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया गया है।
शाखा प्रबंधक रितेश कुमार कार्यभार संभालने के साथ ही वह कार्य करना शुरू कर दिए जो अब तक किसी शाखा प्रबंधक ने नहीं किया है। होता यूं था कि शाखा प्रबंधक सहित सभी कर्मचारी एसी व कूलर का आनंद लेते थे, और खाताधारक लंबी लाइन लगाकर पुरे गर्मी भर हाल में पंखा तक नहीं चलता था मजबूरी बस पसीने से लथपथ लोग अपने नंबर का इंतजार करते थे।
शाखा प्रबंधक ने चार्ज लेने के साथ ही माना कि स्टेट बैंक का ऐसा शाखा नहीं होता है। जहां बैंक ग्राहकों को बैठने व हवा जैसी मूलभूत सुविधा न मिले। सबसे पहले बैठने व हवा तथा साफ-सफाई लाइट बत्ती व पंखे लगवा कर जनता को अच्छी से अच्छी सेवा देने की दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया है। देखना है भविष्य में बैंक से क्या-क्या सुविधाएं मिल पाती हैं?
Up18 news report by Anand Prakash Tiwari