Friday, August 29, 2025

बकाया विद्युत बिल हेतु एकमुश्त समाधान योजना लागू

बकाया विद्युत बिल हेतु एकमुश्त समाधान योजना लागू

-बकाया विद्युत बिल अधिभार में 100% माफ़ी -योजना का उठाएं लाभ

 

-योजना 01 जून से 30 जून तक प्रभावी

सोनभद्र(विनोद मिश्रा)

प्रदेश में बकाया विद्युत बिल के भुगतान हेतु एकमुश्त समाधान योजना 1जून से प्रदेश में प्रभावी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए 100% अधिभार माफ़ी योजना लागू किया है। उत्तर प्रदेश के समस्त विद्युत वितरण निगमों में दिनांक 01.06.2022 से 30.06.2022 तक समस्त विद्युत भार के एल.एम.वी.-1 (घरेलू) एवं एल.एम.वी.-5 (निजी नलकूप) तथा 5 कि. वा .तक के विद्युत भार के एल.एम.वी.-2 (वाणिज्यिक) श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के बकाये पर लगे विलम्बित भुगतान अधिभार में छूट हेतु ” एकमुश्त समाधान योजना लागू हो गयी है ।पसहीं विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता विनय कुमार गुप्ता ने पसहीं विद्युत उपकेंद्र से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं से उक्त योजना का लाभ उठाने की अपील की है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir