Friday, August 29, 2025

हुकूलगंज चीफ फंड ऑफिस वाली बिल्डिंग में लगी आग

हुकूलगंज चीफ फंड ऑफिस वाली बिल्डिंग में लगी आग

 

आग चीफ फंड ऑफिस के ऊपर वाले माले पर बने फ्लैट में लगी

 

 

हुकुलगंज के ऑक्सफोर्ड स्कूल के बिल्डिंग के दूसरे तल के फ्लैट में सिलेंडर रिसाव से अचानक आग लग गई । जानकारी के अनुसार बिल्डिंग सुमित श्रीवास्तव का है जिसमे ग्राउंड फ्लोर पर आक्सफोर्ड स्कूल चलता है।फस्ट फ्लोर पर चीफ्फण्ड आफिस और दूसरी मंजिल पर फ्लैट बने है जिसमे किरायेदार रहते है। उसी में से किसी एक फ्लैट में गैस रिसाव के चलते आग लग गयी।आग लगने से दूसरी मंजिल में रह रहे लोगो मे कुछ समय के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया लोग चीखने चिल्लाने लगे।तभी किसी ने फायर सर्विस को फोन कर मामले की जानकारी दिया। तुरन्त मौके पर पहुचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाया। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया किसी के हताहत की कोई सूचना नही है।बता दे क्षेत्रीय लोगो के अनुसार श्रीवास्तव जी के बिल्डिंग में आये दिन कोई न कोई समस्याएं होती रहती है।एक बार तो बिल्डिंग के ऊपर लगे मोबाइल टावर के कारण बिल्डिंग में करंट उतर गया था।पता होने पर लाइन कटवाया गया उस समय भी बड़ी घटना होने से बच गई थी। जब कि बिल्डिंग में 1से 8 तक स्कूल भी चलते है।छोटे बच्चे पढ़ते है।पूछने पर स्कूल के डारेक्टर वर्षो पुरानी बातें कह कर बातों को घुमा देते है। खैर आज भी बड़ी घटना होने से बच गई।

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir