स्कूल ऑटो ड्राइवर की सूझबूझ ने बड़े हादसे को टाला
थाना राजा तालाब के शहंशाहपुर स्थित गैस प्लांट के पास सुबह जब आराजी लाइन में स्थित निजी संस्थान में चलने वाली विक्रम ऑटो बच्चों को घर से विद्यालय ले कर जा रही थी तभी बगीचे से एक जानवर सामने आ गया जिसको बचाने पर गाड़ी अनियंत्रित होने लगी ड्राइवर ने अनियंत्रित ऑटो को अपनी सूझबूझ से सड़क किनारे की तरफ ले गया जिससे सड़क किनारे स्थित पेड़ से जाकर ऑटो टकराई इस घटना पर विक्रम में उपस्थित दो बच्चों को पीयूष व श्रुति को चोटे आई ड्राइवर ने तत्काल विद्यालय संचालक इंजीनियर शशिकांत सिंह को सूचना दी तथा उनके निर्देश पर तुरंत दोनों बच्चों को ड्राइवर , सुनील पटेल व स्थानीय लोगों की मदद से बगल में स्थित क्लीनिक पर प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया । वहां पर अभिभावकों को सूचना दी गई । इसके बाद पीयूष के हाथ में हड्डी में चोट आने की संभावना पर ड्राइवर व अभिभावक के साथ हड्डी के अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसका उपचार संस्थान के सदस्यों व अभिभावकों की मौजूदगी में कराया गया । घटना की सूचना पर तुरंत ही संस्थापक रजनीश सिंह , इंजीनियर शशीकांत सिंह, सुनील पटेल व अन्य लोग पहुंचे । इस घटना में किसी प्रकार की कोई बड़ी दुर्घटना न होने का कारण ड्राइवर की सूझबूझ व स्थानीय लोगों की मदद है।