वाराणसी चिरईगांव। संदहां रिंगरोड चौराहे से हरहुआ मार्ग पर गुरुवार को दोपहर बाद लगभग दो बजे सड़क किनारे खड़ी कार में मैजिक ने जोरदार टक्कर मार दी।जिससे कार चालक सौरभ पाण्डेय घायल हो गये।जिसका इलाज निजी अस्पताल में कराया गया।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों गाड़ियों को चिरईगांव चौकी पर लाकर खड़ी कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया निवासी सौरभ पाण्डेय अपने परिवार के साथ कार से प्रयागराज जा रहे थे।संदहां रिंगरोड चौराहे से हरहुआ मार्ग पर कार खड़ी कर पेशाब करने हेतु उतर रहे थे।उसी समय तेज रफ्तार मैजिक ने कार में टक्कर मार दी।जिससे कार चालक सौरभ पाण्डेय गंभीर रूप से घायल हो गये।और मैजिक चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया।घटना के समय कार में बैठी पत्नी श्वेता पाण्डेय और माता श्यामा पाण्डेय ने चिल्लाना शुरू कर दिया।स्थानीय लोगों ने सौरभ का इलाज निजी अस्पताल कराया।उन्हीं की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को पुलिस चौकी चिरईगांव पर लाकर खड़ी कर दी।फरार चालक की तलाश कर रही है।