पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर लगी देश विभाजन की विभीषिका को दर्शाती फोटो प्रदर्शनी
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर,भारत के स्वतंत्रता दिवस से पूर्व ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू जंक्शन) पर एक फोटो प्रदर्शनी की शुरुआत की गई। देश विभाजन की विभीषिका को दर्शाती इस फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ फीता काटकर श्रीमती सरस्वती देवी जी (स्वतंत्रता सेनानी राम शरण शर्मा जी की धर्मपत्नी) द्वारा मंडल रेल प्रबंधक की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रेलकर्मी, यात्री व आमजन उपस्थित रहे तथा प्रदर्शनी का अवलोकन किया। राष्ट्रगान के साथ डीडीयू जंक्शन पर फोटो प्रदर्शनी के शुभारंभ कार्यक्रम का समापन हुआ।
देश विभाजन की त्रासदी के साथ उस दौरान आमजन के विस्थापन की पीड़ा को दर्शाती यह प्रदर्शनी विभाजन का दंश झेलने वाले देशवासियों एवं उनके दृढ़ इच्छाशक्ति व समर्पण के साथ जीवन में आगे बढ़ने के प्रति सम्मान तथा स्वतंत्रता व देश प्रेम की भावना को आमजन में प्रबल बनाए रखने का एक प्रयास है।
डीडीयू मंडल के अन्य विभिन्न स्टेशनों पर भी विभाजन विभीषिका को दर्शाती प्रदर्शनी लगाई गई हैं।
चन्दौली से संजय शर्मा की रिपोर्ट