ट्रेन के सामने कूदकर पॉलिटेक्निक के छात्र ने दी जान, परिजनों में मचा कोहराम
वाराणसी/-मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना गांव के सामने गुरुवार की अलसुबह रेलवे लाइन पर प्रयागराज की तरफ से आ रही ट्रेन के सामने कूदकर पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के छात्र ने जान दे दी। वहीं निगतपुर रेलवे की सूचना पर मौके पर पहुंचे खजुरी चौकी प्रभारी रविकांत चौहान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के अनुसार राजातालाब थाना क्षेत्र के मुंगवार गांव निवासी मनीष यादव पुत्र रामजी यादव उम्र (19) वर्ष रात में खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। अलसुबह युवक ने ट्रेन के समाने कूदकर अपनी जान दे दी। जिसकी सूचना पुलिस ने परिजनों को दी। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया।वहीं परिजनों की माने तो मनीष मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखीपुर स्थित केआईटी में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा का फर्स्ट ईयर का छात्र था।दो दिन पहले मनीष का फर्स्ट ईयर का रिजल्ट आया था जिसमें तीन पेपर में बैक लग जाने के कारण वो फेल हो गया था।उसी को लेकर मनीष काफी तनाव में चल रहा था।खजुरी चौकी प्रभारी रविकांत चौहान ने बताया कि रेलवे की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया है। मृतक के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गई है।मृतक दो भाई एक बहन में सबसे छोटा था।मृतक के पिता रामजी यादव मुम्बई कोलापुर में डेयरी का काम करते है।उधर मृतक के मौत की सूचना मिलते है परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
✍️ *UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट*