Saturday, August 30, 2025

बाल विवाह की सूचना पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने लिया तत्काल संज्ञान-

बाल विवाह की सूचना पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने लिया तत्काल संज्ञान-

सोनभद्र(विनोद मिश्र)
बाल विवाह की रोकथाम के लिए सूचना मिलते ही लिया संज्ञान।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रात्रि 11:15 मिनट विशेष सूत्रों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना रावर्टसगंज अन्तर्गत मूसही चूर्क मे एक नाबालिग बालिका की शादी हो रही है जिसे तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार ने वन स्टाप सेन्टर केन्द्र प्रशासक/ नोडल दीपिका सिंह व जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे की संयुक्त टीम को निर्देशित किया की तत्काल नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।सूचना मिलते ही उपरान्त टीम द्वारा तत्काल पुलिस के साथ मूसही चुर्क स्थान पर पहुंच कर बालिका के पिता से पुछ -ताछ किया गया और बालिका के उम्र के सम्बन्ध में बालिका के पिता से टीम द्वारा साक्ष्य चाहा गया प्राप्त साक्ष्य के अनुसार बालिका का उम्र विवाह योग्य सही पाया गया जिसके उपरान्त बालिका के माता पिता व उपस्थित अन्य लोगों को बाल विवाह न करने के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि यदि कही बाल विवाह होने की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल सही सूचना सम्बंधित थाने, ब्लाक, वन स्टाप सेन्टर, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति सोनभद्र टोल फ्री नम्बर 1098 या मोबाइल नम्बर 9506918569, 9305036929 व 8318953732 पर सूचित करें सूचना देने वाले ब्यक्ति का नाम गोपनीय रहेगा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir