पाच दिवसीय स्काउट गाइड प्रारंभ।
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
आज बुधवार को डीएवी सी.से.पब्लिक स्कूल, रॉबर्ट्सगंज में स्काउट एवं गाइड का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प का शुभारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण कैम्प दिनांक 30.04.2023 तक जारी रहेगा। इस प्रशिक्षण कैम्प में विद्यालय के कुल30छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण कैम्प में स्काउट एवं गाइड के सम्बंध में जानकारी दी गई एवं ड्रिल भी कराया गया। इस कैम्प में प्रशिक्षक के तौर पर स्काउट एवं गाइड के जिला आयोजक सुनील कुमार सिंह एवं शुभम कुमार सोनी ने बच्चों को विभिन्न तौर-तरीकों से परिचित कराया। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंकुर भाटिया ने सलामी ली एवं बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि आज स्काउट एवं गाइड के द्वितीय चरण का प्रथम दिवस है। उन्होंने कहा कि स्काउट एवं गाइड जीवन निर्माण की ऐसी कला सिखाती है जिससे हमारा जीवन अनुशासित होता है और हम समाज एवं राष्ट्र के योग्य बनते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के खेल शिक्षक सुनील कुमार ने भी आवश्यक सहयोग प्रदान किया।