दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला दोनों बच्चों की मौत,
सोनभद्र,
रायपुर थाना क्षेत्र के अमकोन गांव निवासी एक महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई वही महिला को बचा लिया गया जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के अमकोन गांव निवासी सूरसती पत्नी बिग्गन अपने दो बच्चों पुत्र आशीष 12 वर्ष व पुत्री अंजली 8 वर्ष के साथ रोज की बात शनिवार को भी रात 9:00 बजे खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई वही घर के सारे सदस्य भी अपने अपने कमरे में सोने चले गए सुबह जब परिवार वालों की नींद खुली तो सूर सती दोनों बच्चों के साथ गायब थी जिससे परिवार के लोग परेशान इधर-उधर खोजबीन करने लगे इसी बीच महिला के घर के करीब 100 मीटर पीछे खेत के कुएं में पास से जा रहे एक ग्रामीण की नजर कुएं में पड़ी तो महिला कुएं में निकली पत्थर के एक हिस्से को पकड़कर लटकी हुई थी वही दोनों बच्चे कुएं के पानी में उतराये हुए थे तो वही से ग्रामीण हल्ला मचाने लगा तो परिवार के सदस्यों के साथ गाँव के अन्य लोग वहां पहुंचे और आनन-फानन में महिला सहित दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया तो दोनों बच्चों की मौत हो गई थी और वही महिला बदहवास अवस्था में थी घटना से परिजनों में चीख-पुकार मच गया और रो रो के बुरा हाल हो गया सूचना पर पहुंची रायपुर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया वही महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया किसी के समझ से परे है हालांकि थाना प्रभारी विश्व ज्योति राय ने बताया कि परिजनों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से कमजोर है जिसकी पुष्टि ग्रामीणों ने भी कि वही घर में दो भाइयों के परिवारों के बीच यही दो बच्चे थे जिनके मौत से परिवार जन सदमे में हैं!