Friday, August 29, 2025

लगातार शिकायत करने के बावजूद नहीं हो रही असि की सफाई,रोहित नगर मे असि मे गंदगी व कूड़ा करकट की भरमार

लगातार शिकायत करने के बावजूद नहीं हो रही असि की सफाई,रोहित नगर मे असि मे गंदगी व कूड़ा करकट की भरमार

गंदगी और कूड़ा करकट के कारण क्षेत्र मे असि का बहाव बाधित,जरा सी बारिश मे असि मे ओवरफ्लो के कारण किनारे बसे कालोनियों के घरों मे घुस जाता है पानी

क्रांति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्थानीय निवासी ई०राहुल कुमार सिंह ने लगाया वाराणसी नगर निगम पर लापरवाही का आरोप,नगर निगम नाला सफाई के नाम पर कर रहा है खानापूरीप्रेस विज्ञप्ति
सेवा में,
सम्पादक महोदय,
दैनिक
वाराणसी ।

वाराणसी के रोहित नगर क्षेत्र मे असि मे कूड़ा करकट के कारण असि का बहाव बाधित हो रहा है।क्षेत्र मे असि की सफाई न होने के कारण जरा सी बारिश मे असि का पानी ओवरफ्लो कर जाता है तथा आसपास की कालोनियों के घरों मे पानी घुस जाता है।यह आरोप लगाते हुए स्थानीय निवासी व क्रांति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० राहुल कुमार सिंह ने बताया कि लगातार वाराणसी नगर निगम के सफाई अधिकारियों से शिकायत के बावजूद रोहित नगर क्षेत्र मे असि की सफाई नहीं की जा रही है।सफाई न होने के कारण असि मे बड़ी बड़ी झाड़ियां व पेड़ पौधे निकल आये हैं जिससे असि का प्राकृतिक प्रवाह बाधित हो रहा है।झाड़ियों व पेड़ पौधों के कारण असि मे पीछे से आया कूड़ा करकट रोहित नगर क्षेत्र मे जमा हो रहा है जिससे क्षेत्र मे भयंकर गंदगी व्याप्त है।यही नहीं बहाव बाधित होने के कारण थोड़ी सी बारिश होने पर असि का पानी ओवरफ्लो होकर किनारे पर बसी कालोनियों के घरों मे घुस जा रहा है तथा पूरी कालोनियां जलमग्न हो जा रही हैं।श्री सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि वाराणसी नगर निगम असि की सफाई के नाम पर मात्र खानापूरी कर रहा है।वाराणसी नगर निगम के इस लापरवाही भरे रवैये से रोहित नगर व असि किनारे बसे हजारों लोगों का जीना मुहाल हो गया है।श्री सिंह ने कहा कि असि की नियमित सफाई के साथ इसकी तलहटी को और गहरा करने की आवश्यकता है जिससे इसके प्राकृतिक बहाव मे कोई बाधा न आये।अगर असि की गहराई बढ़ाकर इसकी नियमित सफाई करवायी जाये तो अपने प्राकृतिक बहाव के कारण इसमे कूड़ा जमा नहीं होगा।श्री सिंह ने कहा कि अगर जल्द से जल्द रोहित नगर मे तथा अन्य क्षेत्रों मे असि की सफाई नहीं करवायी गयी तो स्थानीय निवासी नगर आयुक्त का घेराव करने को बाध्य होंगे तथा इसकी जिम्मेदारी सीधे तौर पर नगर आयुक्त महोदय की होगी।

प्रेषक:

ई०राहुल कुमार सिंह

राष्ट्रीय अध्यक्ष-क्रांति फाउंडेशन

पूर्व प्रत्याशी-वाराणसी खण्ड स्नातक(-विधान परिषद-एम एल सी चुनाव)

9935776310,6392702936

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir