Friday, August 29, 2025

लड़कियों महावारी पर चुप्पी तोड़ो स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो_डॉ अंजना सिंह

लड़कियों महावारी पर चुप्पी तोड़ो स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो_डॉ अंजना सिंह

जौनपुर परमार्थ आवाज़ न्यूज/आज विश्व मासिक स्वच्छता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अंजना सिंह ने अपनी पदाधिकारीयों के साथ चांदपुर बस्ती में जाकर के महिलाओं और बच्चियों को जागरूक करने के साथ-साथ सेनेटरी पैड का वितरण किया!

उक्त अवसर पर डॉ अंजना सिंह ने कहा कि बच्चियों को इन दिनों अपनी सुरक्षा और स्वच्छता से संबंधित बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए,उन्होंने कहा कि महावारी के दिनों में बच्चियों को साफ सफाई की ज्यादा जरूरत होती है और बच्चियों और महिलाओं को शर्म छोड़कर इस विषय पर खुलकर बात करनी चाहिए उन्होंने बच्चियों को इससे संबंधित कई जानकारियां भी दी !! रेखा सिंह ने कहा कि इन दिनों में कोई भी किसी प्रकार की दिक्कत आने पर अपनी माता अपनी बहन से जरूर विचार विमर्श करें ,और गंदे कपड़ों की जगह सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करें!!

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir