आजमगढ़ के मालवीय बजरंग त्रिपाठी जी के आवास पर उनका हाल मालूम करने पहुंचे प्रसिद्ध हास्य व्यंग्य के शायर समाजसेवी अय्यूब वफा जी
बजरंग त्रिपाठी जी ने आजमगढ़ में आधुनिक शिक्षा की बुनियाद डाली जब कोई सीबीएससी और आईसीएससी बोर्ड का नाम तक नहीं जानता था उस समय दोनों बोर्डों की शिक्षा देने का काम आजमगढ़ में किया उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में आज़मगढ़ को बहुत कुछ दिया इसीलिए उन्हें आजमगढ़ का मालवीय कहा जाता है
अय्यूब वफा जी बिना किसी भेदभाव के हर वक्त हर एक के सुख दुख में खड़े रहते हैं आज की मतलबी दुनिया में इस तरह का जज्बा बहुत कम लोगों के अंदर मिलता है हर वक्त गरीबों के साथ खड़े रहने वाली सामाजिक हस्ती का नाम है अय्यूब वफा ईश्वर आपके जज्बे को सलामत रखे और आप इसी तरह समाज हित में कार्य करते रहें !