थाना फूलपुर पुलिस ने युवक निलेश सिंह की हत्या करने वाले अभियुक्त सुजीत पटेल को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल राड व मृतक की मोटर साइकिल बरामद।
थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत करखियांव निवासी निलेश सिंह पुत्र राधेश्याम सिंह नामक युवक दिनांक 01.06.2023 की रात्रि में लगभग 08.30 बजे अपने घर से निकला और घर वापस नही आया । जिसके सम्बन्ध में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज कर जाँच की जा रही थी की दिनांक 02.06.2023 को करखियाव स्थित पोखरी में उक्त युवक का शव बरामद हुआ । मृतक के पिता राधेश्याम सिंह के तहरीर पर थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मु0अ0स0 181/23 धारा 302,201 भादवि बनाम प्रीतम चौहान पुत्र शमसेर चौहान, सुजीत पटेल पुत्र तिलकधारी पटेल निवासीगण करखियांव थाना फूलपुर जनपद वाराणसी व कुछ अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले का सफल अनावरण करने हेतु सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के नेतृत्व में थाना फूलपुर को टीम गठित कर निर्देशित किया गया था । गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी ।
इसी क्रम में साक्ष्य संकलन के आधार पर आज दिनांक 05.06.2023 को थाना फूलपुर पुलिस द्वारा निलेश सिंह की हत्या करने वाले अभियुक्त सुजीत पटेल पुत्र स्व0 तिलकधारी पटेल, निवासी ग्राम करखियांव, थाना फूलपुर, कमिश्नरेट वाराणसी को गिरफ्तार कर मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । अभियुक्त के निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लोहे का राड व मृतक की मोटरसाइकिल बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण
पूछताछ के दौरान अभियुक्त सुजीत पटेल ने बताया की पैसे के विवाद को लेकर मैने अपने साथी सत्यम चौहान पुत्र लालबहादुर चौहान व राजन यादव पुत्र मुन्ना यादव, निवासीगण करखियांव, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी की मदद से निलेश सिंह की लोहे की राड से मार कर हत्या कर दिये थे और शव को पोखरे मे छिपा दिया थे । अभियुक्त के साथी सत्यम चौहान एवं राजन यादव की तलाश की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. सुजीत पटेल पुत्र स्व0 तिलकधारी पटेल निवासी ग्राम करखियांव थाना फूलुपर कमिश्नरेट वाराणसी उम्र-23 वर्ष ।
वाँछित अभियुक्त–
1. सत्यम चौहान पुत्र लालबहादुर चौहान निवासी करखियांव थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ।
2. राजन यादव पुत्र मुन्ना यादव निवासी करखियांव थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0-181/2023 धारा 302/201 भा0द0वि0 थाना फूलपुर कमि0 वाराणसी ।
बरामदगी का विवरण
1.आलाकत्ल राड व मृतक की मोटर साइकिल संख्या UP65CQ 5067 बरामद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1. प्र0नि0 प्रवीन कुमार, थाना फूलपुर कमि0 वाराणसी ।
2. उ0नि0 राजेश सिंह, थाना फूलपुर कमिश्ररेट, वाराणसी ।
3. उ0नि0 अमित कुमार यादव, थाना फूलपुर, कमिश्ररेट वाराणसी ।
4. उ0नि0 रविप्रकाश सिंह, चौकी प्रभारी औद्योगिक नगर, थाना फूलपुर, कमिश्ररेट वाराणसी ।
5. उ0नि0 कोमल यादव, थाना फूलपुर, कमिश्ररेट वाराणसी ।
6. का0 राजेश कुमार, थाना फूलपुर, कमिश्ररेट वाराणसी ।
7. का0 अम्बिका प्रसाद, थाना फूलपुर
UP 18 NEWS से शुभम् वर्मा की रिपोर्ट