फर्जी कंपनी खोलकर महिलाओं को सिलाई मशीन व अन्य सामान देने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले अभियुक्तगण को थाना राजातालाब पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में दिनांक 05.06.2023 को थाना राजातालाब पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर फर्जी कंपनी खोलकर महिलाओं को सिलाई मशीन व अन्य वस्तुएँ देने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 0090/2023 धारा 406/419/420/504/506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.संतोष कुमार यादव पुत्र बुद्धू यादव, नि0 हरसिया बीर बेहडा, थाना केराकत जौनपुर, हालपता मुनारी थाना चौबेपुर वाराणसी, 2. वीरेन्द्र प्रताप पुत्र रामबहादुर सिंह, निवासी गंजारी, थाना जंसा वाराणसी, 3.सूरज राजभर पुत्र पप्पू राजभर, नि0 सी0 के0 65/23 बड़ी पियरी, थाना चौक वाराणसी को कोईलीपुल बाजार से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. संतोष कुमार यादव पुत्र बुद्धू यादव, नि0 हरसिया बीर बेहडा, थाना केराकत जौनपुर, हालपता मुनारी थाना चौबेपुर वाराणसी उम्र 36 वर्ष ।
2. वीरेन्द्र प्रताप पुत्र रामबहादुर सिंह, निवासी गंजारी, थाना जंसा, वाराणसी उम्र 28 वर्ष ।
3. सूरज राजभर पुत्र पप्पू राजभर, नि0 सी0के0 65/23 बड़ी पियरी, थाना चौक, वाराणसी उम्र 23 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग-* मु0अ0सं0-090/2023 धारा 406/419/420/504/506 भादवि, थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1.उ0नि0 अजय कुमार यादव, चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब, थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।
2.उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार शुक्ला, थाना राजातालाब, कमिश्नरेट वाराणसी ।
3.उ0नि0 अनिल कुमार, थाना राजातालाब, कमिश्नरेट वाराणसी ।
4. हे0का0 अशर्फी लाल, थाना राजातालाब, कमिश्नरेट वाराणसी।
UP 18 NEWS से शुभम् वर्मा की रिपोर्ट