Friday, August 29, 2025

हल जोतकर घर वापस आ रहे किसान को करंट लगने से मौत

हल जोतकर घर वापस आ रहे किसान को करंट लगने से मौत

दुद्धी/ सोनभद्र(बी एन यादव)
कोतवाली क्षेत्र के कटौन्धी में आज सुबह साढ़े सात बजे एक युवक को करंट लगने से मौत हो गयी ,युवक अपने खेत को जोतकर बैल पर रखने वाले जुआ को लेकर घर वापस आ रहा था और उसके घर के प्रवेश द्वार पर एक तरफ लटक रहे नंगे तार में जुआ स्पर्श कर गया और उसे करंट लग गयी|
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शोभनाथ ने बताया कि 25 वर्षीय युवक विनोद कुमार पुत्र रमेशर निवासी कटौन्धी आज तड़के सुबह अपने खेत मे बैलों के सहारे धान के बिया लगाने हेतु हल जोतने गया था ,साढ़े सात बजे जब हल जोतकर वह अपने घर वापस हो रहा था तो उसका जुआ घर के प्रवेश द्वार पर लटक रहे नंगे तार में सट गया और उसे करंट लग गयी और बुरी तरह से झुलस कर अचेत हो गया| परिजनों ने किसी तरह से चिपके तार से उसका सम्पर्क तोड़कर उसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आये जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया| घटना की सूचना अस्पताल के मेमो पर कोतवाली पुलिस को दे दी गयी ,पुलिस शव का पंचनामा कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है|

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir