Friday, August 29, 2025

नवजात मासूम को कलयुगी माँ ने आपने आँचल से किया दूर

बड़ागाँव/ वाराणसी

 

नवजात मासूम को कलयुगी माँ ने आपने आँचल से किया दूर

 

बड़ागाँव थाने के पुलिस वाले बने नवजात बच्ची के रक्षक

 

बड़ागाँव थाना क्षेत्र के बाबतपुर BIT स्कूल के पास एक मासूम नौनिहाल बच्ची के जन्म होते ही कलयुगी माँ ने भोर में स्कूल के पास फेंककर चली गई। सुबह ग्रामीणों ने जब बच्ची के रोने बिलखने की आवाज सुनी तो डायल 112 पर सूचना दी।

 

बड़ागाँव पुलिस नवजात बालिका को पास में स्थित लक्ष्मी हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिए,

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir