Friday, August 29, 2025

सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र के हर्दवा बस्ती खड़िया में शौच के लिए गए 4 बच्चों में से 3 बच्चे नाले में डूब कर मौत

सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र के हर्दवा बस्ती खड़िया में शौच के लिए गए 4 बच्चों में से 3 बच्चे नाले में डूब कर मौत

सूचना जंगल की आग की तरह फैली मौके पर स्थानीय लोग व पुलिस पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुट गई

सोनभद्र/ शक्तिनगर
पानी के तेज बहाव के कारण तीन बच्चे नाले में डूब कर उनकी मौत हो गई जबकि एक बच्चे को पास में ही एक व्यक्ति के द्वारा बचा लिया गया, बच्चा घायल हो गया और एनटीपीसी शक्तिनगर हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है घायल बच्चे का कहना है कि चारों बच्चे शौच के लिए गए हुए थे इसी दौरान नाले में तेज बहाव आया और सभी चारों बच्चे नहाने लगे वही पास मौजूद एक व्यक्ति के द्वारा 1बच्चे को बचा लिया गया जबकि तीन बच्चे नाले में बह गए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों व पुलिस के द्वारा तीनों बच्चों के शव को निकाल लिया गया है वहीं पुलिस के द्वारा बच्चों के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है। दरअसल यह नाला एनसीएल के खड़िया माइंस का पानी इसी नाले से बहाया जाता है और बरसात के वजह से अचानक अधिक पानी आने की वजह से यह बच्चे पानी के जद में आ गया जिसे यह घटना घटी वही घायल बच्चे का कहना है कि चारों बच्चे शौच के लिए गए हुए थे और नाले में अचानक पानी बढ़ गया जिससे पानी में वह सब बहने लगे पास मौजूद एक व्यक्ति के द्वारा उसको बचा लिया गया लेकिन 3 बच्चे पानी में बह गए।
जबकि मौके पर मौजूद स्थानीय सुनील कुमार ने बताया कि शौच के लिए आए 4 बच्चे और एनसीएल के खदान के पानी बहाये जाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इस नाले में वर्षात का अचानक पानी बढ़ने की वजह से यह बच्चे पानी में बह गए और जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे तीन बच्चों के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेजा गया है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir