Friday, August 29, 2025

*त्योहारों में खलल डालने वालों की खैर नही-भैया एस पी सिंह*

*त्योहारों में खलल डालने वालों की खैर नही-भैया एस पी सिंह*

बीजपुर/सोनभद्र। ( विजय पटेल )थाना परिसर बीजपुर में गुरुवार की सायं प्रभारी निरीक्षक बीजपुर भैया शिव प्रसाद सिंह के नेतृत्व में विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा, दशहरा व चेहल्लुम पर्व के मद्देनजर थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं के सम्भ्रांत नागरिकों की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न की गई। लगभग डेढ़ घंटे तक चले इस बैठक के दौरान प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय के हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के लोगों से आग्रह किया कि वे सभी अपने-अपने त्योहारों को मिलजुलकर शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए। उन्होंने कहा कि अनेकता में एकता भारत देश की सबसे बड़ी विशेषता है। उन्होंने शासन द्वारा जारी आदेशों से लोगों को अवगत कराते हुए यह भी कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति अथवा अराजक तत्व किसी भी पर्व पर किसी भी तरह का खलल डालेगा अथवा खलल डालने का प्रयास करेगा, उसे पुलिस किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेगी।त्योहारों में खलल डालने वालों की खैर नही होगी।ऐसें अराजक तत्वों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाई करने में पुलिस कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ेगा। चाहे वह कितनी ही पहुँच वाला क्यों न हो। उन्होंने उपस्थित मुस्लिम व हिन्दू भाइयों से उक्त त्योहारों के बावत भी थानाक्षेत्र के संदर्भ में भी विशेष जानकारियां हाशिल की। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी समस्या से निपटने के लिए पुलिस बल जनता के साथ हर संभव तैयार है। बैठक में मुख्यरूप से प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव, उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, ग्राम प्रधानपति बीजपुर विश्राम सागर गुप्ता, बीजपुर बाजार श्री श्री दुर्गापूजा व रामलीला समिति के अध्यक्ष यशवंत सिंह, अमित सिंह, रंजय सिंह, समीम, मो0 सलीम , गुलाब चंद, विजय कुमार ,रविंदर गुप्ता, अशफाक खान, विभिन्न ग्राम सभाओं के प्रधानगण आदि के साथ- साथ क्षेत्र के अन्य सम्भ्रांत नागरिक व पूजा समितियों के पदाधिकारीगण मौजूद थे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir