Friday, August 29, 2025

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज एवं माननीय सांसद सदस्यों के साथ बैठक

कल महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज एवं माननीय सांसद सदस्यों के साथ बैठक में माननीया सांसद मिर्जापुर/वाणिज्य उद्योग राज्यमंत्री बहन श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी का प्रतिनिधित्व करते हुए मिर्जापुर रेलवे स्टेशन एवं यात्रियों से संबंधित तमाम विषयों को उठाया।जिसमें मिर्जापुर से रीवा नई रेल लाइन जिसका सर्वे एवं डीपीआर 2017 में ही पूरा हो गया है का शीघ्र निर्माण करने, एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत मिर्जापुर, चुनार स्टेशन एवं विंध्याचल स्टेशन पर मिट्टी के बर्तन, लकड़ी के खिलौने, पीतल के बर्तन एवं कालीन/दरी का स्टाल लगाने का सुझाव किया,साथ ही साथ मुगलसराय से लखनऊ तक पैसेंजर ट्रेन चलाने,लूसा स्टेशन पर मुरी एक्सप्रेस का ठहराव करने, नरायनपुर बाजार में समतल पैदलगामी पुल बनाने, अमृत स्टेशन योजना के तहत मिर्जापुर स्टेशन,विंध्याचल एवं चुनार स्टेशन का शीघ्र विकास एवं विस्तार करने, मिर्जापुर स्टेशन के द्वितीय प्रवेशद्वार की तरफ रिजर्वेशन काउंटर की व्यवस्था करने, चोपन- चुनार बरवाडीह पैसेंजर जो काफी दिनों से बंद है उसको पुनः संचालित करने और चुनार चोपन प्रयागराज एक्सप्रेस के टाइमिंग को जो परिवर्तित किया गया है उसको पूर्व की भांति चलाने का एवं मिर्जापुर स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर में AC लगाने का सुझाव दिया।

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir