हादसे में जान गंवाने वाले चचेरे भाई बसंत और विनय
निमंत्रण से लौटते समय तेज रफ्तार बाइक दीवार से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि किशोरों के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों किशोर चचेरे भाई थे। हादसा बीती रात वाराणसी में गंगापुर-मोहनसराय मार्ग पर कनेरी गांव के पास हुआ।
चितईपुर निवासी विनय (14) पुत्र विजय और बसंत (16) पुत्र राजेश राम अपने मित्र आलोक उर्फ धीरू (17) के साथ बुधवार शाम बाइक से हरहुआ कोईराजपुर स्थित मामा घार गए थे। देर रात घर लौटते समय कनेरी गांव के पास उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक मकान के दीवार से टकरा गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए
अस्पताल पहुंचने से पहले दो किशोरों की मौत
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी मोहनसराय हरिकेष सिंह ने तीनों को एंबुलेंस से इलाज के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा। जहां डॉक्टरों ने बसंत और विनय को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बसंत कक्षा 10 का छात्र था। वह चार भाइयों में सबसे छोटा था। माता सीता देवी हादसे की खबर सुनते ही बेसुध हो गईं।
वहीं विनय कक्षा आठ का छात्र था। दो भाई और दो बहनों मे तीसरे नंबर पर था। माता उर्मिला देवी और पिता विजय का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गंभीर रूप से घायल आलोक उर्फ धीरू का इलाज चल रहा है। घटना से गांव में मातम पसरा है। चचेरे भाइयों की मौत से ग्रामीण गमगीन हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। UP 18 NEWS से Shweta Dubey की रिपोर्ट …