दुनिया की सबसे छोटी प्राणी मैं चींटी मेरा नाम।
अविरल पथ पर चलते जाना लक्ष्य भेद है.
काम कभी नहीं रुकती थकती मैं कभी ना हिम्मत हारी मैं.
एक जीत के साथ ही करती दूजे की तैयारी मैं
दुनिया की छोटी प्राणी मैं चींटी मेरा नाम.
अविरल पथ पर चलते जाना लक्ष्यभेद है काम.
सुंदर हो कल आज से मेरा कठिन परिश्रम करती मैं.
गिरती उठती फिर संभल कर मेहनत से नहीं डरती मैं।
दुनिया की छोटी प्राणी मैं चींटी मेरा नाम.
अविरल पथ पर चलते जाना लक्ष्यवेध है ,
काम कर्म पथ पर चाहे जितने आ जाए व्यवधान.
संकल्पित हो चलती जाती मैं,
अविरल अविराम। दुनिया की छोटी प्राणी चींटी मेरा नाम अविरल पथ पर चलते जाना लक्ष्य भेद है काम.