शनिवार को देर रात सर्पदंश से महिला की मौत
करमा ।(चन्द्र मोहन शुक्ला /बी एन यादव)
जानकारी के अनुसार सुनीता (23) पत्नी जवाहिर निवासी मगरदहा थाना क्षेत्र करमा की शनिवार देर रात दो बजे बिस्तर पर सोते समय सांप के काटने से मौत हो गई।मृतका के पति जवाहिर ने बताया कि शनिवार रात भोजन के उपरांत अपने घर में कच्चे फर्श पर बिस्तर बिछाकर अपनी पत्नी के साथ सोया हुआ था।उसी दौरान रात्रि करीब दो बजे सुनीता को ज़हरीले सर्प ने काट लिया।सुनीता ने उसे बताया कि उसे सर्प ने डस लिया है।पत्नी की हालत खराब होता देख जवाहिर सुनीता को लेकर घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।सुनीता को एक साल की एक बेटी भी है और वर्तमान समय में वह गर्भवती भी थी।