बिना इंटरनेट फोन पर देख सकेंगे लाइव टीवी, केंद्र सरकार कर रही नई तकनीक पर काम
डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) नामक इस तकनीक के जरिए मोबाइल फोन यूजर्स अपने केबल या DTH कनेक्शन के माध्यम से टीवी देखने में सक्षम होंगे। रिपोर्ट के अनुसार, दूरसंचार विभाग (DoT), सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ-साथ IIT कानपुर के विशेषज्ञ इस तकनीक पर काम कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि टेलीकॉम ऑपरेटर इसका विरोध कर सकते हैं।
टेलीकॉम ऑपरेटर्स को डर है कि अगर लोग मोबाइल फोन पर बिना डेटा खर्च किए लाइव टीवी चैनल देखेंगे तो उनको नुकसान होगा। ऐसा होने पर लोग डेटा कम खर्च करेंगे। इससे टेलीकॉम ऑपरेटर्स की कमाई घट जाएगी।
रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि डीटीएच की तरह D2M की सुविधा दी जा सकती है या नहीं, इस पर अंतिम फैसला टेलीकॉम ऑपरेटरों सहित सभी हितधारकों के साथ बैठक के बाद लिया जाएगा।