वाराणसी हेल्प ग्रुप के महिलाओ के द्वारा अपना घर आश्रम ” के असहाय बुजुर्गो को राखी बांधी गयी,
जिसमे, सारिका दुबे, देवश्री शांडिल्य, नीतू पांडे ,हिमांशु गुप्ता, सुषमा शुक्ला, गुडिया रस्तोगी रिचा शुक्ला शामिल थी,
साथ मे पुरुष सदस्यों को भी महिला प्रभुजनो द्वारा राखी बांधी गयी जिसमे प्रमुख रूप से केशव जालान , विकास शुक्ला, रोशन पटेल रोटी बैंक, तथा अपना घर से जुड़े अन्य गण मान्य लोग शामिल थे।