वाराणसी पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह सम्पन्न
राजातालाब/-बच्चों में नेतृत्व की क्षमता विकसित करने के लिए दिनांक 30 अगस्त 2023 दिन बुद्धवार को वाराणसी पब्लिक स्कूल, बंगालीपुर, राजातालाब में छात्र सभा का गठन किया गया। 12वीं के अरबाज अली को हेड ब्वाय एवं लकी दूबे को हेड गर्ल बनाया गया तथा 12वीं के ही छात्र अंकित पटेल को स्पॉट ब्वाय और खुशी वर्मा को स्पॉट गर्ल बनाया गया। वहीं वैज्ञानिकों के नाम पर चार सदन बनाये गए हैं- विवेकानन्द, टैगोर, राधाकृष्णन व कलाम सदन इन सदनो के क्रमशः अश चौबे अग्रज दूबे, आयुष मौर्या एवं अनुराग पाण्डेय को कैप्टन के रूप में चुना गया।इस उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि के रूप में कस्बा चौकी प्रभारी राजातालाब श्रीमान् धर्मेन्द्र शुक्ला और उपनिरीक्षक श्रीमान् सत्यजीत सिंह थाना राजातालाब एवं वाराणसी पब्लिक स्कूल,निदेशक श्री शशि कान्त गुप्ता,श्री रामानन्द जायसवाल,विद्यालय की प्रधानाचार्या समन्वयक,पीआरओ अध्यापक एवं अध्यापिकागण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहें। इस समारोह में हेड ब्वाय अरबाज अली को विद्यालय ध्वज प्रधानाचार्या द्वारा दिया गया तथा सदन ध्वज उनके सदन प्रभारी द्वारा सदन कैप्टन को प्रदान किया गया विद्यालय के निदेशक श्री शशि कान्त गुप्ता एवं श्री रामानन्द जायसवाल ने निर्वाचित छात्र छात्राओं को ईमानदारी से अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए प्रेरित किया।उपयुक्त जानकारी विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शास्वती शर्मा द्वारा दी गई।